नगर निगम ने सिटी सेंटर पर अवैध तलघरों व दुकानों को ढहाकर पार्किंग का इंतजाम किया

ग्वालियर. हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की अवैध तलघरों पर कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही इस दौरान सिटी सेंटर इलाके में तलघरों के बाहर बने रैंप और अन्य निर्माण को जेसीबी से ढहाकर यहां पार्किंग का इंतजाम कराया गया। बता दें कि लोगों ने तलघरों का निर्माण तो कराया लेकिन पार्किंग के लिए इंतजाम नहीं किया जा रहा है। तलघरों के बाहर रैंप बना लिए है या फिर गेट ही बंद करके रखा है, कुछ इलाकों में तो बेसमेंट में लोगों ने दुकानें बना ली है। ऐसे में बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए नहीं हो पा रहा है।
मल्टी में बेसमेंट के बाहर से अतिक्रमण किया
जानकारी के अनुसार गोविंदपुरी में मदालखत अधिकारी महेश पाराशर शनिवार सुबह 10 बजे निगम का अमला सिटी सेंटर इलाके में पहुचा यहां पर दोपहर तक करीब आधा दर्ज मल्टी में बेसमेंट के बाहर से अतिक्रमण हटाकर पार्किंग की व्यवस्था कराई गई। वहीं नगर निगम की कार्रवाई के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स भी उपलब्ध कराया गया जिससे तुड़ाई के दौरान किसी प्रकार के हंगामे की स्थिति बने जो निपटा जा सके। निगमायुक्त खुद इस कार्रवाई की मॉनीटरिंग कर रहे थे साथ ही तुड़ाई अभियान के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी भी बांटी गई है।