ग्वालियर में शादी समारोह व राजनीतिक आयोजनों पर प्रशासन आज लेगा फैसला

ग्वालियर. विधानसभा उपचुनाव के बाद लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सरकार ने फिर से पाबंदियों के साथ नई व्यवस्था लागू कर दी है। शहर में अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा लेकिन सुबह 7 से रात 10 बजे तक कोई पाबंदी नहीं रहेगी। सहालग की खरीदारी के लिए बाजारों में जुट रही भीड़ को रोकने को रोकने के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।
शाम 4 बजे बैठक में निर्णय लिया जाएगा
अफसरों का कहना है कि यदि शासन द्वारा बाजार व सवारी वाहनों के समय में कोई बदलाव किया जाता है तो ही वयवस्था बदली जाएगी तब तक बाजार नियमित खुलते रहेंगे। शादी और दूसरे कार्यक्रम और राजनीतिक कार्यक्रमों में जुटने वाली भीड़ को लेकर शनिवार को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट में होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
आज से होगी कार्रवाई
भीड़ वाले क्षेत्रों में मॉनिटरिंग के लिए जिला प्रशासन ने 4 टीम बनाई है। ये टीम मास्क न लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। एडीएम किशोर कन्यान ने बताया कि चारों टीम भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर निगरानी करेंगी और जो लोग बिना मास्क लगाए मिलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं मिलेंगे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।