ग्वालियर में इंदरगंज थाना से 100 कदम दूर 8 दुकान-ऑफिस के ताले चटकाए

गोविन्दपुरी निवासी वीपी सिंह एडवोकेट हैं। उनका ऑफिस इंदरगंज थाना के पास परिकल्प अपार्टमेंट में है। इसे ऑफिस अपार्टमेंट भी कहा जाता है। यहां ज्यादातर कंपनियों के ऑफिस और दुकानें हैं। मंगलवार-बुधवार दरिमयानी रात करीब 3.58 बजे चोर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने एक-एक कर ऑफिस और दुकान को टारगेट करना शुरू किया।
पहले एडवोकेट वीपी सिंह के ऑफिस में दाखिल हुए। यहां से अलमारी में रखे 40 हजार रुपए नकदी और अन्य सामान सहित 70 हजार का माल चोरी कर ले गए हैं। चोरी का पता उस समय लगा, जब वीपी सिंह बुधवार सुबह ऑफिस पहुंचे।
इसी समय पता लगा कि उन्हीं के फ्लोर पर सीए विशाल गुप्ता, व्यापारी अरुण कुमार जैसवानी, बीएम कंसल्टेंट, एडवोकेट प्रदीप गुप्ता के ऑफिस सहित सेकंड फ्लाेर पर कई ऑफिस के ताले चटकाए गए हैं। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैँ।