भांडेर पर जीती भाजपा की रक्षा सिरोनिया, सतीश 1541 वोटों से आगे, इमरती पिछड़ी

ग्वालियर. दतिया से 34 किमी दूर भांडेर से भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया से 171 मतों से जीत गयी है। यहां पर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिष्ठा दांव पर थी।
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी से आगे निकले
डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे से 12 वें राउण्ड लगभग 626 मतों से आगे चली थी लेकिन 13 वें राउण्ड में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को 2006 मतों से पीछे छोड़ दिया है।
सतीश 1541 वोटों से आगे, 2196 मतों से इमरती देवी को पीछे
आपको बता दें कि ग्वालियर पूर्व की मतगणना के 32 राउण्ड होने शेष है जबकि डबरा विधानसभा सीट पर 30 राउण्ड मतगणना के जारी है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी 20-20 राउण्ड की मतगणना शेष है। मप्र के उपचुनाव में 28 विधानसभा सीटों की मतगणना के 14वें राउण्ड में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को 2196 मतों से इमरती देवी को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, दूसरी ओर ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीशसिंह सिकरबार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल से 14वें राउण्ड में 1541 वोटों से आगे निकल गये हैं।