कुछ ही देर में बोरवेल से निकाला जाएगा प्रहलाद

निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के सैतपुरा गांव में बुधवार सुबह 9 बजे से बोरवेल के अंदर फंसे प्रहलाद कुशवाह को शनिवार शाम को निकाला जाएगा। प्रहलाद को बोरवेल के गड्ढे से टनल के माध्यम से बाहर लाया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल और एंबुलेंस को तैयार किया है।
बुधवार को सुबह 9 बजे बोरवेल में गिरे प्रहलाद को निकलाने के लिए एनडीईआरएफ और आर्मी के साथ स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किया था। बालक अपने ही खेत में किए गए बोरवेल में गिर गया था। जिसे देखकर लगा कि जल्दी ही प्रहलाद हंसता खेलता दिखाई देगा, लेकिन चौथे दिन भी वह बोरवेल में ही फंसा है। शुक्रवार की सुबह 6 बजे तक बोरवेल के बराबर करीब 65 फीट का गहरा गड्ढा खोदा गया था। इसके बाद बच्चे तक पहुंचने के लिए 24 फीट लंबी टनल बनाई गई है। इसके लिए बीना रिफाइनरी से ड्रिलिंग मशीन बुलाई गई। बच्चे का मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है लेकिन इस बीच उसकी सलामती के लिए लगातार पूजा अर्चना का दौर भी चला। कलेक्टर आशीष भार्गव सहित अन्य अधिकारी मौके पर है।