ग्वालियर के इन क्षेत्रों 2 से 4 घंटे बिजली गुल रहेगी

ग्वालियर. उपचुनाव के बाद फिर कटोती से शुरू हो गयी है इसी क्रम में सुबह 10 से 2 बजे के बीच तानसेनगर, गोसपुरा नं.2 आनंद नगर ए-ब्लॉक, नवग्रह मंदिर के पीछे, शिवनगर, समर्थ स्कूल, तिकोनिया पार्क, इंद्रा कॉलोनी, 12 बीघा कॉलोनी, विनयनगर-4, सूरजनगर, सागरताल चौराहा, रमजान नगर, बहादुरनगर, जलालपुर रोड, फूलबाग चौराहा, खेरापति रोड़, रविनगर,खेड़ापति कॉलोनी, प्रेमनगर, द्वारिकापुरी, तुलसीबिहार कॉलोनी, मरीमाता, ख्वाजा खानून, आदर्शनगर, माधौगंज, नया एवं पुराना घोसीपुरा, संभाजीराव कॉलोनी, शहीद गेट, गणेश कॉलोनी, सतपाल आजादनगर, खुला संतर, नया संतर, नदी संतर, कोतवाली, कृष्णापुरी आदि इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे

पंचवटी वस्त्र नगर, सिंध विहार, नदीगेट, जयेंद्रगंज, जिंसी नाला नंबर 1, दौलतगंज, नाहर खाना, राजीव प्लाजा, संजय कॉम्प्लेक्स, मराठा बोर्डिंग से हाईकोर्ट।

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे

रामाजी का पुरा, एबी रोड, निंबाजी की खोह, हर्ष मेडिकल, शिव नगर, घाेसीपुरा, कटीघाटी, गिर्राज मंदिर, जनकगंज, जाधव कोठी, इस्लामपुरा, सुभाष नगर, पंचवटी कॉलोनी, पिंजारो की मस्जिद, हनुमान चौराहा, त्रिवेदी नर्सिग होम, जीवाजीगंज, नागदेव गली, सात भाई की गोठ, टोपे वाला मोहल्ला, नारायण कॉलोनी, जच्चाखाना, लक्ष्मीगंज, प्रिया ब्रेड फैक्टरी, निगम वर्कशॉप, पाटनकर का बाडा, ढोली बुआ का पुल, काका की बगिया, श्मशान घाट रोड।