गेहूं से भरे ट्रक में लगी आग, पास खड़ा दूसरा ट्रक को भी चपेट में आया, एक घंटे में पाया काबू

ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार अलसुबह आग की चपेट में दो ट्रक आ गए। गेहूं से भरे ट्रक में सुलगी आग ने पास खड़े दूसरे ट्रक को भी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी के कारणों का खुलासा नहीं हो हो सका है। अलसुबह करीब 4 ट्रांसपोर्ट नगर में गेहूं से भरा ट्रक (एमपी 09 एचजी 0673) में अचानक आग लग गई। ट्रक में धुआं उठता देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकलकर्मी पहुंचते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। यही नहीं, पास खड़ा ट्रक (एमपी 09 एचजी 2339) भी आग की चपेट में आ चुका था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि ट्रक में टायर भरे थे, जिस कारण आग तेजी से फैली। ट्रक मालिक सचिन बैरागी और रवि राज का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है।