चुनाव खत्म इसलिए पाेस्ट मानसून मेंटेनेंस किया शुरू शहर के कई इलाकों में आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली
.png)
विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हाेने के साथ ही बिजली कंपनी ने अब शहर में पाेस्ट मानसून मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। नतीजा- मतदान के अगले ही दिन बिजली कटाैती का शेड्यूल जारी कर दिया गया।
कंपनी के मुताबिक शहर के विभिन्न फीडरों पर पोस्ट मानसून संधारण कार्य कराए जाने के कारण गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
इस बिजली कटाैती से 11केवी शब्द प्रताप आश्रम फीडर के तहत विनय नगर सेक्टर एक व दो, पत्रकार कॉलोनी, 11केवी आरपी कॉलोनी फीडर में आने वाले साकेत नगर, अचलेश्वर कॉलोनी, आरपी कॉलोनी, दुर्गापुरी, गनपति विहार, अमरकंटक मल्टी, 11केवी पडाव फीडर के गांधी नगर, कांति नगर, गायत्री नगर, कुशल नगर, पडाव, 11केवी टीपीएन नंबर तीन फीडर के लक्ष्मीपुरम, किशनबाग, बरागांव, जाटवपुरा, तेजुआपुरा अाैर 11केवी सीवेज फॉर्म फीडर के तहत आने वाले आईआईआईटीएम के पीछे, इंद्रा नगर, पीएचई कॉलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
कंपनी का तर्क- पानी सप्लाई के वक्त कटौती नहीं
बिजली कंपनी के नॉर्थ डिवीजन के उप महाप्रबंधक पीके हजेला बताते हैं कि हर महीने कुल फीडर में से 20 प्रतिशत फीडरों का मेंटेनेंस करने का टारगेट अब दिया जाता है। चूंकि हमारे क्षेत्रों में उप चुनाव थे, इस वजह से अक्टूबर का भी मेंटेनेंस शेष है।
इसलिए यहां गुरूवार से मेंटेनेंस का काम शुरू कर देंगे। श्री हजेला का कहना है कि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे का समय मेंटेनेंस के लिए इसलिए चुना है क्योंकि इससे पहले लोगों के घरों में पानी सप्लाई होता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखकर ही शटडाउन का समय निर्धारित किया गया है।
पाेस्ट मानसून मेंटेनेंस में ये काम करेगी बिजली कंपनी
सब स्टेशन और बिजली लाइन का मेंटेनेंस होगा। इसमें पिन इंसुलेटर और जंपर टाइट किए जाएंगे। सब स्टेशनों के ब्रेकर टेस्ट किए जाएंगे। विद्युत लाइन की पेट्रोलिंग कर उसके लूज प्वाइंट तलाशे जाएंगे। अगर बिजली लाइन पर पेड़ों की शाखाएं आ रही होंगी, तो उनको छंटवाया जाएगा।