केंद्र जल्द ही दूसरे राहत पैकेज की घोषणा करेगा- वित्त सचिव तरूण बजाज

नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त सचिव तरूण बजाज ने कहा कि केंद्र जल्द ही दूसरे आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करेगा साथ ही कोरोना महामारी के बीच आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के कई तरह के उपाय किए जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इसकी घोषणा की जाएगी।

मई में सरकार ने 20 लाख करोड़ रु. के आत्मनिर्भर भारत और पीएम गरीब कल्याण आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी लेकिन उद्योग जगत और विशेषज्ञों ने कहा था कि इससे बाजार में कोई मांग नहीं बढ़ेगी। मूडीज की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021 के लिए राजकोषीय राहत पैकेज देश के वास्तविक जीडीपी पूर्वानुमान का केवल 0.2 प्रतिशत है और कुल मिलाकर प्रोत्साहन पैकेज सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 1.2 प्रतिशत ही है।