धान की फसल में अब पानी और यूरिया खाद नहीं दें किसान: शर्मा
.jpg)
क्षेत्र में इन दिनों धान की फसल पकने की ओर है ऐसे में कई किसान जानकारी के अभाव में यूरिया डालने के साथ सिंचाई भी कर रहे हैं। कृषि अधिकारियों का मानना है कि इससे धान की फसल में कीट लगने के साथ उत्पादन भी प्रभावित हो सकता है। कृषि विभाग का मैदानी अमला किसानों को जागरूक करने में जुट गया है। एसडीओ एसके शर्मा ने बताया कि किसान धान की अधिक उपज के लिए बेवजह यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं।
इससे उत्पादन नहीं बढ़ेगा, उल्टे कीट लगने का खतरा बढ़ जाएगा, जिसका नाश करने के लिए किसानों को दवा का छिड़काव करना पड़ेगा। इस तरह उन पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि अब धान को पकने के लिए तेज धूप की जरूरत है,इसलिए किसान सिंचाई करने की बजाय खेतों में भरे पानी की निकासी का प्रबंध करें।