स्टाफ नर्स ड्यूटी करने के साथ रंगोली बनाकर मरीजों को दे रही जागरूकता का संदेश

रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक करती यह चित्र स्टाफ नर्स शुभी श्रीवास ने उकेरे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ के रिसेप्सन हाल के आगे बने ये चित्र मरीजों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और संदेश देतीं देखी जा सकती हैं। परिसर में कुल 7 प्रकार की रंगोली बनाई गई हैं। इसमें स्वच्छ भारत मिशन, पेड़ बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ, गो कोरोना, उपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन के विषय को स्पष्ट किया गया है।

अस्पताल में आने वाले कई मरीज और अटेंडर रंगोली की फोटो अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं। ब्लॉक मेडिकल ऑॅफिसर डाॅ. वीर सिंह खरे के मुताबिक स्टाफ नर्स शुभी श्रीवास अपने दायित्व के साथ यह अतिरिक्त कार्य खुद की मर्जी से करती हैं। बता दें कि शासन द्वारा इन्हीं मुद्दों पर प्रचार प्रसार करने के लिए हजारों लाखों का बजट खर्च किया जाता है। और एक नर्स ने अपने खर्चे से ही यह कार्य किया है जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं।