निगमायुक्त ने 25 जेडओ और 7 भवन अधिकारियों के खिलााफ जांच के आदेश दिए

ग्वालियर. हाईकोर्ट ने नगर निगम से ये जानकारी मांगी थी कि कौन सा तलघर कब बना और उस समय क्षेत्रीय एवं भवन अधिकारी कौन था इसके साथ ही इन पर निगम ने क्या कार्रवाई की इसकी भी जानकारी मांगी थी। हाईकोर्ट के सख्त रूख को देखते हुए निगमायुक्त संदीप माकिन ने 6 अक्टूबर को सभी 25 जेडओ और 7 भवन अधिकारियों को नोटिस जारी किए थे लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया। इसे देखते हुआ निगमायुक्त ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है।
क्षेत्रीय अधिकारी और भवन अधिकारी की जांच अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव को सौंपी गई है। वहीं अभिवन तिवारी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है।
इनकी होगी जांच
यशवंत मैकले, कार्तिक पटेल, राजेश परिहार, अशोक गुप्ता, रामसेवक शाक्य, राजू गोयल, मनीष यादव, अजय शर्मा, राजीव पाण्डेय, महेन्द्र अग्रवाल, सतेन्द्र सोलंकी, अमित गुप्ता, मनीष कन्नौजिया, वेद प्रकाश निरंजन, राजेन्द्र शर्मा, राकेश कश्यप, राजीव सोनी, वीरेन्द्र शाक्य, उत्पल सिंह, रवि गोडिया, संदीप श्रीवास्तव, राजीव सिंघल, बृजविहारी चंसोलिया क्षेत्रीय अधिकारी शामिल है, इसके साथ ही भवन अधिकारी राजू गोयल, पवन शर्मा, राकेश कश्यप, बृजकिशोर त्यागी, अजय शाक्यवार, प्रदीप वर्मा, वेदप्रकाश निरंजन की भी विभागीय जांच के आदेश दिए है।