शराब ठेका हटवाने महिलाएं लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतरीं, ताेड़फाेड़ व चक्काजाम
कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण पूरी तरह ठप हुए ग्वालियर के उद्योगों में अब नई जान आ गई है। जिस तरह से देशभर का मार्केट खुला है, उसकी वजह से बानमोर, मालनपुर, बाराघाटा, महाराजपुरा, तानसेन नगर आदि औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित करीब 500 फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन 80 से 100 प्रतिशत पर आ गया है। यहां बन रहा बल्ब, पैकिंग बॉक्स, स्टील के उत्पाद और फूड आयटम न सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों में बल्कि विदेशों तक में निर्यात होना शुरू हो गए हैं।
मालनपुर के इन सेक्टरों में ज्यादा हो रहा है प्रोडक्शन, माल जा रहा विदेशों तक
मालनपुर उद्योग संघ के सचिव जितेंद्र नागवानी बताते हैं कि यहां पर स्थित 60 से अधिक बड़े प्लांट में प्रोडक्शन 100 प्रतिशत तक हो रहा है। कैडबरी, गोदरेज, प्रिया गोल्ड, पारले, सूर्या रोशनी आदि बड़ी कंपनियों के यहां प्लांट हैं। इनमें 24 घंटे प्रोडक्शन हो रहा है।
यहां बन रहे बल्ब, ग्लास, स्टील प्रोडक्ट, ब्रिटेन, इजिप्ट, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, घाना तक निर्यात किए जा रहे हैं। श्री नागवानी के अनुसार ऑटोमोबाइल सेक्टर का प्रोडक्शन जो लगभग जीरो पर था, वह भी अब यहां पर बढ़ गया है। यहां पर जमुना ऑटो का प्रोडक्शन 50 से 60 प्रतिशत तक पहुंच गया है इसमें भी ट्रकों, बसों के लिए बनने वाली स्टील स्प्रिंग को विदेशों तक निर्यात किया जा रहा है।
डिमांड न होने से उक्त सेक्टरों में मार्केट ठंडा पड़ा
मस्टर्ड ऑयल, शूज उद्योग, फर्नीचर उद्योग, एग्रो प्रोडक्ट की इंडस्ट्री में प्रोडक्शन अभी 50 से 60 प्रतिशत ही बना हुआ है। इन सेक्टरों के कारोबारी बताते हैं कि देश में अभी इनकी डिमांड में बढ़ोत्तरी नहीं है। इसलिए इनका प्रोडक्शन भी धीमा बना हुआ है।
बाराघाटा और बानमोर में बन रहा सामान देश के विभिन्न राज्यों में हो रहा सप्लाई
बानमोर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष सुदीप शर्मा और बाराघाटा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष सोबरन सिंह तोमर दोनों बताते हैं कि उनके यहां पर पैकेजिंग, पीवीसी पाइप्स, फूड प्रोडक्ट , टायर, एल्यूमीनियम प्रोडक्ट मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गुजरात तक सप्लाई हो रहे हैं। तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाली दीनदयाल फॉर्मेसी का प्रोडक्शन पिछले तीन महीने में काफी बढ़ा है। वहीं श्यामाप्रसाद मुखर्जी औद्योगिक क्षेत्र में ट्रेनों के ब्रेक शू बनने का काम 100 फीसदी प्रोडक्शन के साथ हो रहा है जिसे गुजरात, तेलंगाना, दिल्ली, कोलकाता तक भेजा जा रहा है।