महबूबा मुफ्ती के देश विरोधी बयान से पार्टी में फूट, बाजवा समेत 3 बड़े नेताओं का इस्तीफा

जम्मू कश्मीर. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख और महबूबा मुफ्ती को बड़ा झटका लगा है। पार्टी नेता टीएस बाजवा, हुसैन ए वफा और वेद महाजन ने इस्तीफा दे दिया है, तीनों का कहना है कि महबूबा मुफ्ती के बयान और उनके कुछ फैसलों से उनकी भावनाएं आहत हुई है, खासकर आर्टिकल 370 की वापसी तक तिरंगे को न उठाने वाले बयान से, ये देशभक्ति को चोट पहुंचाने वाला बयान था।
इस्तीफे के बाद वेद महाजन ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारा गौरव है और हम उनके बयान से आहत हुए है। आज हमने जम्मू कश्मीर के लोगों को दिखा दिया है कि हम सेक्युलर है और पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता इस्तीफा दे सकते है। वहीं हुसैन ए वफा ने कहा कि हमारे लिए देश और राष्ट्रीय ध्वज पहले आता है इसके बाद राज्य और पॉलिटिकल पार्टियां, राष्ट्रीय ध्वज ही हमारी पहचान है।