सुबह-शाम ठंडक का अहसास, लेकिन दिन में गर्मी; रात का पारा 16.5 डिग्री पर आया

पश्चिमी विक्षाेभ के असर के कारण अभी रात और दिन के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हाेगा। हालांकि शनिवार-रविवार काे हल्की सर्दी रही और पारा पिछले दिन की तुलना में 17.3 डिग्री से गिरकर 16.5 डिग्री पर आ गया, लेकिन दिन में गर्मी का अहसास सताता रहा।

अधिकतम तापमान पिछले 48 घंटे से 36.1 डिग्री पर बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी रात का न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस पर बना रहेगा। 10 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे जाने लगेगा। दिन में तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में कोई अंतर नहीं आया।

10 नवंबर के बाद तेजी से गिरेगा पारा

अभी मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं हाेगा। पश्चिमी विक्षोभ का आना-जाना हर सप्ताह लगा रहेगा। हालांकि अभी ग्वालियर में इसका असर निकल चुका है, लेकिन रात और दिन के पारे में 10 नवंबर के बाद ही तेजी से गिरावट हाेगी। -वेदप्रकाश सिंह, मौसम वैज्ञानिक