दीपावली से पहले चंबल एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी

ग्वालियर से हावड़ा को जोड़ने वाली अंचल की इकलौती ट्रेन चंबल एक्सप्रेस को दीपावली के पहले चलाने की तैयारी कर ली गई है। उत्तर मध्य रेलवे जोन मुख्यालय से इसके लिए रेल मंडल झांसी के अधिकारियों को मौखिक निर्देश दिए जा चुके हैं। इसमें ट्रेन के रैक को तैयार रखने के लिए कहा गया है। जैसे ही लिखित आदेश आएंगे तत्काल स्पेशल ट्रेन की श्रेणी में स्पेशल चंबल एक्सप्रेस को चला दिया जाएगा।

रेलवे पहले लॉकडाउन में बंद ट्रेनों को धीरे-धीरे चला रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस, बरोनी मेल, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस, भिंड-रतलाम एक्सप्रेस, ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने लगी हैं। अब रेलवे बोर्ड ने चंबल एक्सप्रेस चलाने की तैयारी करना प्रारंभ कर दी है। ग्वालियर से बनने वाली यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलती है। तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ग्वालियर से रवाना होती है और सोमवार को मथुरा से आती है।