जेएएच के डॉक्टर्स ने काम बंद करने का फैसला वापिस लिया-एमटीए

ग्वालियर. सागर स्थित बुदेंलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ डॉक्टर अभिजीत सिंघई, जूनियर रेसीडेंट डॉ. पल्लवी मिश्रा और डॉ. गौरव तिवारी को 1 अक्टूबर को कलेक्टर द्वारा मप्र मेडीकल काउंसिल, भोपाल द्वारा कोविड-19 महामारी में लापरवाही पाये जाने पर नोटिस जारी करवाया गया था। इसी संबंध में मेडीकल टीचर एसोसियेशन द्वारा पूरे मप्र में बुधवार की सुबह 8 बजे से काम बन्द करने का फैसला लिया गया था। डॉक्टरों द्वारा काम बंद किये जाने खबर फैलते ही पूरे मप्र में हड़कंप मच गया । इसी संबंध में प्रदेश के राज्यचिकित्सा शिक्षा मंत्री ने रात लगभग 1 बजे डॉक्टरों से बातचीत करते हुए काम बंद नहीं किये जाने आग्रह करते हुए। नोटिस को वापिस लिये जाने का आश्वासन दिया। इसी आश्वासन पर मेडीकल टीचर एसोसियेशन ने मंत्री के आश्वासन पर काम बन्द करने का फैसला वापिस ले लिया।

इन्हें जारी किया गया था नोटिस

सागर, कलेक्टर द्वारा डॉक्टर अभिजीत सिंघई, जूनियर रेसीडेंट डॉ. पल्लवी मिश्रा और डॉ. गौरव तिवारी जारी करवाये गये नोटिस का स्पष्टीकरण लेकर फाइल कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही को समाप्त कर दिया गया है।

काम बंद करने का फैसला वापिस लिया

मेडीकल टीचर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कलेक्टर द्वारा जारी करवाये नोटिस को वापिस ले लिया है। इसलिये हमने काम बंद करने का फैसला वापिस ले लिया है।