कांग्रेस के घोषणा पत्र की बडी बातः कोरोना मृतक के परिजनों को नौकरी का वादा

भोपालः मध्य प्रदेश में होने वाली 28 सीटों पर जनता को साधने के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है यह वचन पत्र. सिर्फ 28 सीटों के लिए है इसमें सबसे बडी बात यह है कि कांग्रेस ने कोरोना फैमिली के सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया यह नौकरी उस व्यक्ति के पारिवारिक सदस्य को मिलेगी जिसकी कोरोना से मौत हो गई हैं। “वचन पत्र” के मुताबिक राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी होने पर छत्त्ीसगढ सरकार की गौधन योजना को लागू किया जाएगा इसके अलावा कांग्रेस सरकार आने पर कोरोना को राजकीय आपदा घोषित किया जाएगा साथ ही सरकार फुटकर व्यापारियों का 50 हजार तक का कर्ज माफ करेगी
मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को होने हैं जबकि नतीजे 10 नवंबर को आएंगे कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है जबकि 4 सीटों पर अभी उम्मीदृारों के नाम तय नहीें किए गए है।