अनलॉक-5.0 में खुल सकते है स्कूल

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है ऐसे में (अनलॉक 5.0) स्कूल, कॉलेज खुलने को लेकर संशस पैदा हो गया है। इस बीच 21 सितंबर से देश के कई राज्यों में आंशिक रूप से स्कूल खुल गए है हालांकि ज्यादातर राज्यों में स्कूल अभी भी बंद है। राज्य सरकारों के साथ बच्चों के माता-पिता भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बच्चों को स्कूल भेजने के बारे में कोई ठोस निर्णय लेने में असमर्थ हैं।
गाइडलाइन में निर्धारित हो सकते है नियम
ज्यादातर राज्यों में बच्चे अभी भी ऑनलाइन कक्षाओं पर निर्भर है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार स्कूल-कॉलेज को सुचारू रूप से खोलने के लिए अनलॉक 5.0 गाइडलाइन में कुछ नियम निर्धारित कर सकती है।
ये हो सकते हैं नियम
यदि सरकार अनलॉक-5.0 में स्कूल खोले जाने की अनुमति देती है तो बच्चों की एंट्री और एग्जिट के लिए एक से अधिक अलग गेट की व्यवस्था करनी होगी। एक कक्षा में 20 से अधिक छात्रों को अनुमति नहीं दी जाएगा। छात्रों को अपने लंच बॉक्स को क्लोसमेट्स के साथ शेयर करने की परमीशन नहीं होगी हालांकि अनलॉक-5.0 में स्पष्ट होगा कि बच्चे एक अक्टूबर से स्कूल जा सकेंगे या कुछ महीने और इंतजार करना होगा।