बीएसएफ टेकनपुर में सेमिनार आयाेजित, सीमा प्रबंधन में सशक्तता बढ़ाने काे लेकर हुआ मंथन

ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। सीमा प्रबंधन में उभरती चुनौतियां विषय पर आयोजित सेमिनार का उद्देश्य देश के सीमा प्रबंधन में सशक्तता बढाना है। सेमिनार का शुभारंभ बीएसएफ के महानिरीक्षक व संयुक्त निदेशक जेएस ओबेराय ने किया। सेमिनार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जम्मू कश्मीर, पंजाब, गुजरात, त्रिपुरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बीएसएफ अकादमी की ओर से बताया गया कि तीन दिवसीय सेमिनार के अगले दो दिनों में उच्च प्रचालन, बेहतर दक्षता निर्माण, सीमा प्रबंधन की तकनीक व विकास का योगदान, बदलते परिवेश में मत भिन्नता की समझ, सीमा प्रबंधन में विभिन्न श्रोतों का बल गुणक के तौर पर योगदान सहित अन्य विषयों पर मंथन किया जाएगा। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक अजय सिंह, महानिरीक्षक मृदुल सोनोवाल, उपमहानिरीक्षक राजीव रंजन शर्मा मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में विभिन्न आर्म्ड फोर्स एजेंसियों के प्रशिक्षु अधिकारियों और उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है। अकादमी फरवरी 1966 में बीएसएफ प्रशिक्षक केंद्र और स्कूल के रूप आई थी और 21 नवंबर 1966 में इसे बीएसएफ अकादमी के रूप में बदल दिया गया। यह सेंटर 2923 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें 643 एकड़ की झील भी शामिल है। जिला मुख्यालय से महज 32 किमी दूर स्थित यह अकादमी देश के टाप प्रशिक्षण केंद्रों में शामिल है। अकादमी में कुशल प्रशिक्षक बीएसएफ, पुलिस और अन्य अर्द्घ सैनिक बलों के जवानों को उधा श्रेणी का तकनीकी और भौतिक प्रशिक्षण दिया जाता है।