ज्योतिषाचार्य महेश कुमार शर्मा का विशेष लेख-ज्योतिषी कौन है

ज्योतिषी कौन है ??
वो शख्स जो आपको हारने नही देता ।। वो शख्स जो मरते हुए इंसान के लिए अमृत की एक बूंद के समान है ।। वो शख्स जो आपके बुरे समय को कटवाता है ।। वो शख्स जो बताता है कि चिंता ना कर मै तेरे साथ हूं ।। ईश्वर तेरे साथ है तेरा समय भी आएगा ।। वो शख्स जो आपके अंदर की नकारात्मक ऊर्जा को निकाल कर खुद अपने अंदर लेता है और बदले में आपको सकारात्मक ऊर्जा से लबालब भर देता है ।। ज्योतिष में अगर लालच आ जाये तो लाख जतन कर लेना पतन निश्चित है ।। हो सकता है अभी ना पता चल रहा हो पर आगे जा कर इसका असर 100% दिखेगा ।। कितने ही ठग ज्योतिषी इसको धंधा बना कर एक समय तो खूब चमक जायेगे ।। पर उनका ये लालच कुछ समय के बाद उन पर दिखाई देगा।। नामो निशान खत्म हो जाता है ।। gyne surgeon होते है ।। जब बच्चा पैदा होना होता है उससे पहले सभी कहते है बढ़िया है नॉर्मल डिलवरी होगी ।। पर लास्ट दिन लालच जाग जाता है ।। और बोलते है ये हो गया फलाना हो गया सर्जरी करनी पड़ेगी ।। क्योंकि सर्जरी में उन्हें पैसा बचत है ।। दूसरे को शारीरिक और आर्थिक हानि हो उन्हें कोई फर्क नही पढता ।। यही हाल ज्योतिषियों का भी है । जहां पूजा की जरूरत ही नही जहां वास्तु का कोई ज्यादा चक्कर भी नही जहां तंत्र का कोई लेना देना नही वहां भी वहम डाल कर लोगो को आर्थिक और मानसिक रूप से ठगा जाता है ।। ये उपाय तब ही करे जब उसे सही मायने में जरूरत हो वरना बिल्कुल ना करे ।। क्योंकि इस तरह की ठगी का खामियाजा आपके और आपके परिवार को भुगतना पड़ेगा ।। उसका मुख्य कारण है कि ज्योतिष श्रापित विद्या है ।। जो आज इस लालच भरे माहौल में किसी को समझ नही आ रही ।। अभी तो बस आने दे ।। देखी जाएगी आगे जो होगा ।।
आप अपनी ज्योतिषी राय की फीस लो चाहे जितनी मोटी लो कोई दिक्कत नही वो आपका काम है ।। उसकी कीमत लेना आपका हक है पर उपाय के नाम पर किसी को नग चेपना , पूजा पाठ करवाना, वास्तु यंत्र बेचना ये गलत है ।। अगर उसे सही मायने के इसकी जरूरत है तो ही करे इन सबको वरना अपना पेट भरने के चक्कर मे किसी की गुडी कमाई को मारना ये ज्योतिषी को शोभा नही देता ।।
ज्योतिषी आम इंसान का विश्वास है कि मैं इसके सहारे इसके दिखाये जीवन पथ का अनुसरण करूँगा और जिंदगी को खुशहाल बनाऊंगा।। ज्योतिषी का कार्य दूसरे को सुख पहुचाने का है ।। सिर्फ खुद को सुखी करना नही ।।।

ज्योतिषाचार्य महेश कुमार शर्मा
सम्पर्क करें:
What's up-8395060222
Calling-7983715512


नोट- इस लेख के लेखक ज्योतिषाचार्य महेश कुमार शर्मा है।