तीन सौ बीघा जमीन के विवाद में भतीजे ने की चाचा पर फायरिंग
महिमा न्यूज़,ग्वालियर। दस करोड़ की 300 बीघा जमीन के विवाद पर भतीजे ने चाचा पर फायरिंग कर दी। वारदात बिजौली थाना क्षेत्र के ककरारी गांव की है घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही हमलावर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है थाना प्रभारी बिजौली एस एस परमार ने मीडिया को बताया कि थाना क्षेत्र के ककरारी गांव निवासी तिलक सिंह पुत्र पुत्तू सिंह गुर्जर किसान हैं और उनका भतीजे वरुण गुर्जर 300 बीघा जमीन की कीमत करीब 10 करोड़ को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद के चलते बीते रोज उनके बीच पंचायत भी हुई थी। पंचायत में बात नहीं बनी तो भतीजे पर उन्हें चाचा पर फायरिंग कर दी। किसी तरह जान बचाकर तिलक सिंह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।