जीडीपी से लेकर घुसपैठ तक... राहुल ने 6 प्वाइंट के जरिए मोदी सरकार को घेरा

कोरोना के कारण जीडीपी में आई ऐतिहासिक गिरावट के बाद मोदी सरकार पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपदाओं के कारण भारत को परेशानी हो रही है. राहुल गांधी ने 6 प्वाइंट के जरिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.

राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी की आपदाओं के कारण भारत को परेशानी हो रही.

1. ऐतिहासिक जीडीपी में कमी -23.9%
2. 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी
3. 12 करोड़ की नौकरी छूट गई
4. केंद्र, राज्यों को जीएसटी बकाया नहीं दे रही है
5. वैश्विक स्तर पर कोरोना के सबसे अधिक मामले और मौतें
6. हमारी सीमाओं पर बाहरी आक्रमण'

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'आम आदमी शायद जीडीपी का वित्तीय प्रभाव तो नहीं जानता, पर यह जरूर समझता है कि मजदूरों के मुंह का निवाला छीनना जुल्म है, लोगों का नंगे पांव चलना और बसों का खाली खड़े रहना पाप है, मंगलयान चलाने वाले देश में एक लड़की का कई सौ किलोमीटर पिता को साइकिल पर ले जाना बेबसी है.'