सभी शासकीय कार्यालयों में 20 अगस्त को मनाया जाएगा सदभावना दिवस
- August 19 2020

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा 20 अगस्त 2020 को 'सदभावना दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सदभावना की प्रतिज्ञा 20 अगस्त को प्रात: 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में दिलाई जाएगी। इसके साथ ही नोवल कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण के संबंध में भारत सरकार गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा राज्य शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिये गये हैं।