मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया ने कार्यभार ग्रहण किया
- July 14 2020

श्री अरविन्द भदौरिया ने मंगलवार को सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सांसद श्री रमाकांत भार्गव के अलावा श्री सुभाष भाड़गे, श्री किशन सिंह भटोल, श्री विवेक चतुर्वेदी, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री उमा नारायण, श्री संजीव कांकर, श्री मोहित शुक्ला, श्री हरीश शर्मा, श्री आशीष भदौरिया, श्री सुनील सिंह भदौरिया, श्री कुलदीप ठाकुर, श्री भरत सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।