चीन से गलवान विवाद पर वायुसेना प्रमुख की दो टूक- हम जवाब के लिए तैयार और तैनात

लद्दाख में LAC पर हिंसक झड़प को लेकर चीन से तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया एकेडमी फॉर कम्पाइनड ग्रेजुएशन परेड के लिए हैदराबाद पहुंचे. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने पासिंग आउट परेड के दौरान वायुसेना के जवानों को संबोधित किया.

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे. हमारे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य यह बताता है कि हमारे सशस्त्र बल हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर छोटी सी सूचना पर हम हालात को संभालने के लिए तैयार हैं.

जवानों को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और उपयुक्त रूप से तैनात हैं. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम स्थिति से निपटने के लिए दृढ़ हैं और गलवान घाटी के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

मीडिया ब्रीफिंग में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारा चीन से युद्ध नहीं चल रहा है लेकिन हम तैयार हैं. बातचीत चल रही है और हम तैयार हैं. चीन ने (सीमा पर) तैनाती बढ़ा दी है और हम उन पर नजर रखे हुए हैं. जरूरत पड़ी तो उड़ान भरेंगे. सेना मामले को बखूबी संभाल रही है. हम तैनाती को देखते हुए कार्रवाई कर रहे हैं. हमें कोई संदेह नहीं है कि हम किसी भी आकस्मिकता को संभाल लेंगे. हमें स्थिति के बारे में पता है और हमने आवश्यक कार्रवाई की है. लेह में वायु सेना तैनात है.

हैदराबाद में वायुसेना की पासिंग आउट परेड में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

फिलहाल, इस पासिंग आउट परेड के साथ ही भारतीय एयर फोर्स को 123 जाबांज मिले हैं जिनमें 19 महिला अफसर शामिल हैं. इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पाउसिंग आउट परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड को विभिन्न IAF शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक माना जाता है.

पहली बार अभिभावक नहीं हुए शामिल

वायुसेना अकादमी से इस बार तट रक्षक बल, नौसेना और वियतनामी सेना के जनावों ने भी अकादमी से ग्रेजुएशन हासिल किया है. वियतनाम एयरफोर्स के दो जवानों ने यहां से ग्रेजुएशन हासिल किया. फिलहाल इतिहास में यह पहली बार है जब कोरोना वायरस संकट के कारण किसी पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के माता-पिता, अभिभावक शामिल नहीं हो पाए हैं.

वायुसेना हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर

भारत और चीन के बीच इस वक्त तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सेना से लेकर वायुसेना अलर्ट पर है. इस बीच बुधवार की देर रात को वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने लेह एयरबेस का दौरा किया. वायुसेना इस वक्त लेह-लद्दाख इलाके में अलर्ट पर है, ऐसे में इस दौरे की अहमियत काफी अधिक है.

वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया बुधवार रात को श्रीनगर-लेह एयरबेस पर पहुंचे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे से मुलाकात करने के बाद ये दौरा शुरू हुआ था. चीन के साथ जारी विवाद में बॉर्डर के पास लेह और श्रीनगर एयरबेस काफी अहम हैं. ऐसे में वायुसेना प्रमुख ने यहां की तैयारी और जरूरतों का जायजा लिया.