दिल्ली स्टेशन पर फंसे यात्री, रेलवे कर रहा है बस चलाने की तैयारी

लॉकडाउन के बाद आज पहली बार देश के अलग-अलग इलाकों से स्पेशन ट्रेनें दिल्ली पहुंची. लंबे समय के बाद घर वापसी पर यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन समस्या उन यात्रियों की बढ़ गई, जिन्हें दिल्ली से आगे का रास्ता तय करना था. हालांकि, रेलवे का दावा है कि जो यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर थे, उन्हें बस के जरिए भेजा जा सकता है.
- 50 दिन बाद घरों की ओर लौटे यात्री
- मुंबई, अहमदाबाद से दिल्ली पहुंची पहली स्पेशल ट्रेन
- आगे जाने के लिए यात्रियों के पास साधन नहीं
- यूपी, हरियाणा और राजस्थान जाने वाले यात्री फंसे
रेलवे पुलिस के डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्पेशल ट्रेन के जरिए जो लोग दिल्ली आ रहे हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर हैं, ऐसे लोगों को हम बस से भेजने की व्यवस्था करने के बारे में सोच रहे हैं. गौरतलब है कि मुंबई, राजस्थान, अहमदाबाद और बिहार से आने वाली स्पेशल ट्रेनें अब दिल्ली पहुंच गई हैं.
मंगलवार शाम को देश के अलग-अलग इलाकों से 8 जोड़ी ट्रेनें चलाई गई थीं. इनमें से कुछ ट्रेनें दिल्ली के लिए भी रवाना हुई थीं. 50 दिन से देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे ये यात्री अब घर वापसी पर राहत की सांस ले रहे हैं. दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों में ज्यादातर यूपी, राजस्थान, हरियाणा के यात्री हैं, जो दिल्ली तो किसी तरह पहुंच गए हैं.
अब इन लोगों के सामने सवाल है कि यहां से आगे का सफर कैसे तय होगा. ये किसी को नहीं पता. किसी को सहारनपुर जाना है, किसी को बरेली तो किसी को जम्मू कश्मीर, लेकिन दिल्ली से आगे जाने के लिए कोई साधन नहीं है. लिहाजा बड़ी तादाद में लोग स्टेशन के बाहर बैठे हुए हैं. इसी इंतजार में कि शायद कोई मददगार इन्हें मदद पहुंचाए.
रेलवे पुलिस के डिप्टी कमिश्नर के बयान के बाद अब इन लोगों में घर पहुंचने की आस जगी है. हालांकि, यह इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि दिल्ली से अलग-अलग जगहों के बस चलाई जानी है. इसका इंतजाम दिल्ली सरकार करेगी या रेलवे? अगर रेलवे करेगी तो कितने दिनों में? तब यात्री स्टेशन के बाहर ही बैठे रहे?