एडीजी राजाबाबू सिंह ने ऑटो रिक्शा चालकों को सूखा राशन वितरित किया,सुनी समस्या

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। आज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर एक के बाहर परिसर में एडीजी राजाबाबू सिंह ने ऑटो रिक्शा चालकों को सूखा राशन वितरित किया। लॉक डाउन के दौरान ऑटो रिक्शा चालक घरों में बेकार ओर बेरोजगार बैठे है। ऐसे में वह घर के सदस्यों को खाना खिलाने में असमर्थ भी है लगभग 300 ऐसे ड्रायवरों को गायत्री परिवार की मदद से एडीजी राजाबाबू सिंह ने निःशुल्क सूखा राशन का वितरण किया है।

इस मौके पर ओटो रिक्शा चालकों के साथ एडीजी श्री राजाबाबू सिंह अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहा कि आप लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। इस अवसर पर ऑटो रिक्शा चालकों ने एडीजी राजाबाबू सिंह के सामने अपनी परेशानीया भी रखीं।

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group