Covid-19: IIT में M.Tech समेत इस साल नहीं बढ़ेगी किसी भी कोर्स की फीस

कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान छात्रों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIS) अपने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए किसी भी कोर्स के लिए फीस में वृद्धि नहीं कर सकते हैं, इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को दी.
ये फैसला "आईआईटी परिषद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और आईआईटी के निदेशकों के साथ विचार परामर्श के बाद लिया गया है. ये संस्थान किसी भी कोर्स के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए शिक्षण फीस में वृद्धि नहीं कर सकते हैं.
पिछले साल IIT में मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) कोर्सेज की फीस में 900 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया गया था. 2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले तीन साल के कोर्स में फीस को बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाना था, लेकिन फिलहाल फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी होने पर रोक लगा दी गई है. यहीं नहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIS) ने अपने अंडरग्रेजुएशन प्रोग्राम कोर्स के छात्रों को 10 प्रतिशत की छूट भी दी है.
हुआ था एमटेक की फीस को लेकर हंगामा
जब मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (MHRD) की ओर से IIT में मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) कोर्सेज की फीस में 900 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया था, उसके बाद फीस बढ़ने के खिलाफ ऑल इंडिया इंजीनियरिंग स्टूडेंट काउंसिल सामने आया और बढ़ी हुई फीस के खिलाफ आवाज उठाई थी.