यूपी: लॉकडाउन में खुले में बेच रहे थे मांस, बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला
उत्तर प्रदेश के बहराइच में लॉकडाउन के दौरान खुले में बिक रहे मांस की दुकान को पुलिस ने जब बंद कराने की कोशिश की तो दुकानदार ने अपने पूरे परिवार के साथ दारोगा पर हमला कर दिया और पुलिस की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अब्दुल कलाम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
- बहराइच में पुलिस टीम पर हमला
- क्वारनटीन कराने गई थी पुलिस
क्वारनटीन कराने गए थे पुलिसकर्मी
बहराइच पुलिस के मुताबिक, पुलिसकर्मियों पर हमला तब हुआ जब इलाके के दारोगा गौरव सिंह अपने सहयोगी पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ एक गांव के व्यक्ति को क्वारनटीन कराने गए थे. पुलिस का कहना है कि मामला जिले के थाना राम गांव अंतर्गत पुलिस चौकी गम्भीरवा के भगवानपुर माफी का है. दारोगा गौरव सिंह अपने एक सहयोगी पुलिस आरक्षी के साथ भगवानपुर माफी गांव में कोरोना के लक्षण वाले एक व्यक्ति को क्वारनटीन कराने गए थे.
खुले में बेचा जा रहा था मांस, भीड़ भी थी जमा
बहराइच पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखे, उस व्यक्ति के घर के पीछे लोगों की भीड़ जमा थी, पुलिस ने जब इस बाबत जानकारी ली तो पता चला कि वहां भीड़ इकट्ठा कर मांस बेचा जा रहा था. दारोगा गौरव सिंह ने अपने सहयोगी कॉन्स्टेबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को वहां से हटा दिया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल का वीडियो भी बनाया.
दारोगा का सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश
पुलिस का आरोप है कि इससे नाराज होकर दुकानदार अब्दुल कलाम ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया और दारोगा का सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की. इस दौरान दारोगा और आरक्षी चोटिल हो गए.
6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 1 गिरफ्तार
बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि इस घटना में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और अन्य 5 आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक अब्दुल कलाम उसके भाई सिराज और राजू और घर की महिला के खिलाफ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने समेत लॉकडाउन का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अब्दुल कलाम को गिरफ्तार कर लिया है.