चंडीगढ़ में कोरोना मरीज ने दी बर्थडे पार्टी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. स्कूल, कॉलेज, क्लब, सिनेमाघर, बाजार और मॉल सब बंद हैं. सार्वजनिक स्थल पर लोगों के जमा होने और कार्यक्रम आयोजित करने पर पूरी तरह पाबंदी है. अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इन सबके बावजूद लोग सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
- चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में बतौर वार्ड सर्वेंट कार्यरत है आरोपी
- आरोपी के संपर्क में आने वाले 130 लोगों को किया गया क्वारनटीन
अब ताजा मामला चंडीगढ़ से आया है, जहां एक अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी ने बर्थडे पार्टी की है. यह पार्टी कर्मचारी के घर की छत पर आयोजित की गई. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. तीस वर्षीय आरोपी चंड़ीगढ़ के सेक्टर- 32 स्थित सरकारी अस्पताल में वार्ड सर्वेंट है.
प्रशासन ने आरोपी के संपर्क में आने वाले 130 लोगों को क्वारनटीन भी किया है. साथ ही 30 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे हैं. वहीं, भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. अब तक पूरे देश में कोरोना वायरस के 24 हजार 941 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 779 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 5210 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 28 लाख 65 हजार 935 से ज्यादा पहुंच चुकी है, जिनमें से दो लाख से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. इस घातक वायरस के सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है. वहां 9 लाख 24हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 52 हजार 780 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
इसके बाद कोरोना से मौत के मामले में दूसरे नंबर पर इटली है, जहां 26 हजार 380 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के मामले में स्पेन दूसरे नंबर पर है. स्पेन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दो लाख 23 हजार से ज्यादा हैं, जबकि इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या एक लाख 95 हजार से ज्यादा हैं. स्पेन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 22 हजार 900 से ज्यादा पहुंच चुका है.