कैंटर में छिपकर जा रहे थे 146 मजदूर, हरियाणा बॉर्डर पर पकड़े गए

हरियाणा बॉर्डर पर करीब 146 प्रवासी मजदूर पकड़े गए हैं. बॉर्डर सील होने के बावजूद ये प्रवासी मजदूर कैंटर में छिपकर जा रहे थे. गुरुग्राम पुलिस ने कुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे और उसके आसपास खेतों से सभी मजदूरों को हिरासत में ले लिया है.

इस मामले में पुलिस ने कैंटर चालक, कंडक्टर और हेल्पर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर चेक पोस्ट देखकर मजदूरों को खेतों में उतारकर फरार हो गया था. हालांकि मानेसर के डीसीपी ने हाइवे पर चेकिंग के दौरान कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि रात के वक्त अंधेरे में प्रवासी मजदूर कैंटर में छिपकर जा रहे थे. कैंटर मालिक ने हर एक मजदूर से गांव छोड़ने के एवज में 2-2 हजार रुपये लिए थे. कैंटर पर एग्रीकल्चर फार्मर पेस्टिसिडर लिखा हुआ था. कोरोना से निपटने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पूरी सख्ती बरत रही हैं. हालांकि कुछ कामों के लिए छूट दी गई है.

शराब बिक्री का मामला गरमाया

हरियाणा में धड़ल्ले से हो रही शराब की बिक्री का भी मामला गरमाया हुआ है. इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. अब तक करीब 1,200 एफआईआर दर्ज की गई है और 1,285 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 173 आरोपी फरार हैं. एक्साइज एक्ट के तहत इन सब लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में अब तक 84,537 अंग्रेजी और 72,727 देसी शराब की बोतलें पकड़ी जा चुकी हैं. 6,321 बीयर, 108 कच्ची शराब की बोतलें, 14,830 किलो लहान और 14325 लीटर लहान (शराब बनाने का मेटेरियल) और कुल 49,919.25 लीटर शराब पकड़ी जा चुकी हैं.