ब्लूचिलीज़ की लॉक डाउन विश्व भर में 5 दिन में ही 20 k लोगों ने देखी. शिवपुरी के कलाकारों की हर जगह सराहना
महिमा न्यूज़,शिवपुरी। लॉक डाउन ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है, हर कोई इस अवधि में स्वयं घर पर रहकर दिनचर्या चला रहा है।यू ट्यूब पर टीन एजर्स में तहलका मचाने वाली ब्लूचिलीज़ ने लॉकडाउन के दिनो में लॉकडाउन नाम से फ़िल्म का निर्माण किया है । ब्लू चिलीज की विडीओ ने यूटूब पर धूम मचा रखी है। इस विडीओ को 5 दिन में ही *20k* से ज़्यादा लोग अब तक देख चुके हैं। इस विडीओ में जितने भी कलाकार हैं सभी ने अपने घर से कार्य किया है कोई भी कलाकार घर से बाहर नहीं निकला और सारे लॉक्डाउन के निययों का पालन किया है ,यही बात इस विडीओ को और ख़ास बनाती है । इस विडीओ को हर आयु वर्ग के लोगों ने काफ़ी सराहा है ।जो भी लिंक को क्लिक करके इस हास्य विडीओ को देख रहा वह इसकी काफ़ी तारीफ़ कर रहा है। इस विडीओ ने वर्क फ़्रोम होम का मेसिज दिया है और लोगों को घर से ही रचनात्मक कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया है।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group