कोरोना: अमेरिका में 24 घंटे में 2600 लोगों की मौत, आंकड़ा 30 हजार के पार
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,600 लोगों की मौत हो गई. किसी भी देश में एक दिन में मौत की यह अधिकतम संख्या है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पार हो गया है. यह संख्या किसी भी अन्य देश में कोरोना से हुई मौतों से ज्यादा है. एक दिन पहले अमेरिका में 2,569 लोगों की मौत हुई थी.
- एक दिन में अमेरिका में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
- कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका
अमेरिका में कोरोना से बढ़ रही मौतों को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखने के लिए नई गाइडलाइंस जारी करने की सख्त जरूरत है. अमेरिका में अब तक 6 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग हैं जबकि मौत का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है.
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में देखी जा रही है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां मृतकों की संख्या सबसे अधिक देखी जा रही है.
कोरोना वायरस की स्थिति पर व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'लड़ाई (कोरोना से) जारी है और आंकड़े बताते हैं कि देश में तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा लगता है यह आगे भी जारी रहेगा. हालांकि इसमें सुधार की संभावना जरूर है.'
दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन के खिलाफ अमेरिका की सख्ती जारी है. एक दिन पहले अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का फंड रोकने की बात कही थी. पूरी दुनिया में इस फैसले की आलोचना हो रही है. संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा है कि ऐसे नाजुक वक्त में फंड रोकना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को अपना काम करने के लिए, प्राथमिक काम को करने की जरूरत है. उसे यह सुनिश्चित करना है कि वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या चल रहा है. क्या इसके बारे में दुनिया के पास सटीक, प्रभावी, वास्तविक जानकारी है लेकिन यहां उन्होंने ऐसा नहीं किया.
पोम्पियो ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की आलोचना करते हुए कहा कि डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित करने में बहुत समय लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऐसा नहीं चाहती थी.