लॉकडाउन 2.0 में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 31 हजार के पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद पहली बार शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है. शुरुआती कारोबार में बाजार में उत्साह देखने को मिला है.

  • अब लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ी
  • 14 अप्रैल को खत्म हो रही थी पहली अवधि

कारोबार के 15 मिनट के भीतर सेंसेक्स 600 अंक से अधिक मजबूत होकर 31 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 9 हजार अंक के पार कारोबार कर रहा था.

क्यों दिख रही है तेजी

दरअसल, इस बार लॉकडाउन में छूट भी देने की बात कही गई है. इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है और वह दोबारा कारोबार शुरू कर सकते हैं. यही वजह है कि शेयर बाजार ने भी उत्साह दिखाया है.

 मंगलवार को बंद था बाजार

बता दें कि मंगलवार यानी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर वित्तीय बाजार बंद थे. इस वजह से शेयर बाजार में भी कारोबार नहीं हुआ. इससे पहले 10 अप्रैल, 6 अप्रैल और 2 अप्रैल को भी बाजार बंद थे. 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 6 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बाजार बंद रहे जबकि 2 अप्रैल को रामनवमी थी.

आखिरी बार सोमवार को बाजार में कारोबार हुआ था. सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 469.60 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,690.02 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 118.05 अंक यानी 1.30 प्रतिशत लुढ़ककर 8,993.85 अंक पर बंद हुआ.