Corona Updates: दुनिया में कोरोना ने मचाया कोहराम, इटली से ज्यादा US में तबाही

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक लाख 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
  • पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का जानलेवा प्रकोप जारी
  • दुनियाभर में 17 लाख 77 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस
  • कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 8 हजार के पार
  • US में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,920 लोगों की गई जान
विश्व में कोविड-19 के अब तक 17 लाख 77 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इटली और आयरलैंड में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस (COVID-19) से अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,920 लोगों की जान गई है. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.

दक्षिण कोरिया में 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मरीज

दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 नए मामलों की पुष्टि हुई है. देश में संक्रमित लोगों की संख्या 10,512 पहुंच गई है, जबकि 214 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार पार
 
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच गया है. पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 762 मरीज ठीक भी हुए हैं.
 
कोरोना से इटली से ज्यादा US में तबाही
 
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के अब तक 529,951 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 20,608 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 32,091 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, इटली में अब तक 152,271 कोरोना पॉजिटिव केस मामने आए हैं. जिसमें से 19,468 लोगों की जान चली गई है, जबकि 32,534 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.
 
COVID-19: इटली में मरने वालों का आंकड़ा 19 हजार के पार
 
इटली में कोरोना का भयानक कहर जारी है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़तक19,468 पहुंच गया है. अब तक 152,271 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 32,534 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.