UP में कोरोना के 27 नए केस, देशभर में 5734 संक्रमित

देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार 734 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 166 तक पहुंच गया है. हालांकि 473 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1135 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से 669 लोग संक्रमित हैं. इसमें से अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.
  • देश में 5 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
  • पिछले 24 घंटे में सामने आए 773 नए मामले
  • अबतक 166 लोगों की जान ले चुका है कोरोना

बिहार में 4 नए केस

बिहार में चार नए केस आए हैं. सीवान में एक परिवार की चार महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब बिहार में मरीजों की संख्या 43 हो गई है.
 
राजस्थान में 30 नए मामले
 
राजस्थान में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं. इसमें झालवाड़ में 7, झुंझुनु में 7, बंसवाड़ा में 2, जैसलमेर में 5, बीकानेर में 2, जोधपुर में एक नए केस सामने आए हैं. अब राजस्थान में मरीजों की संख्या 413 हो गई है.
 
अब तक 166 लोगों की मौत
 
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है, जबकि अब तक इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 116 लोगों की मौत हो चुकी है. गनीमत की बात है कि 473 लोग ठीक हो चुके हैं.
 
झारखंड में 9 और केस
 
पंजाब के अलावा झारखंड में कोरोना के मामले बढ़े हैं. गुरुवार को 9 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 5 नए केस रांची के हिंदीपीरी एरिया में और चार नए केस बोकारो में सामने आए. यह सभी लोग उन परिवार के रिश्तेदार हैं, जो पहले पॉजिटिव मिले थे. अब झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है.
 
पंजाब में 16 नए केस
 
पंजाब में कोरोना के 16 नए केस सामने आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 116 हो गई है. गुरुवार को आए 16 नए मामलों में से अकेले 10 तो मोहाली जिले के जवाहरपुर गांव के हैं. इस गांव में अब तक कोरोना के 21 मामले आ चुके हैं. वहीं, बुधवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी. इस वजह से अब प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 9 हो गया है.
 
मुंबई में 214 एपीसेंटर सील
 
मुंबई में भी सरकार ने बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है. मुंबई में कोरोना के 214 एपीसेंटर को सील कर दिया गया है. बीते 24 घंटे में 72 नए केस आने से मरीजों की संख्या सात सौ के पार हो चुकी है, जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों का आकंड़ा 11 सौ के पार हो चुका है.