चिड़ियाघर में भी पहुंचा कोरोना, न्यूयॉर्क में बाघिन मिली पॉजिटिव

चमगादड़ों से इंसानों में होते हुए कुत्ते-बिल्ली तक को संक्रमित करने वाले कोरोना वायरस ने पहली बार किसी बाघ (Tiger) को अपनी जकड़ में लिया है. यह दुनिया का पहला मामला है जब किसी बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

चमगादड़ों से इंसानों में होते हुए कुत्ते-बिल्ली तक को संक्रमित करने वाले कोरोना वायरस ने पहली बार किसी बाघ (Tiger) को अपनी जकड़ में लिया है. यह दुनिया का पहला मामला है जब किसी बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

इसके अलावा इसकी बहन अजूल, दो अमूर बाघ और तीन अफ्रीकन शेरों को भी सूखी खांसी आ रही है. लेकिन इन सभी की जांच की जाएगी. ताकि पता चल सके कि ये सभी संक्रमित है या नहीं. इसके अलावा इसकी बहन अजूल, दो अमूर बाघ और तीन अफ्रीकन शेरों को भी सूखी खांसी आ रही है. लेकिन इन सभी की जांच की जाएगी. ताकि पता चल सके कि ये सभी संक्रमित है या नहीं.

चिड़ियाघर की वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी ने बताया कि इन सभी बाघों और शेरों के खाने में कमी आ गई थी. जिसके बाद ये खांसने लगे थे. फिर हमने इन्हें वेटरीनरी डॉक्टर को दिखाया तब पता चला कि नादिया को कोविड-19 का संक्रमण है. बाकियों की जांच होनी बाकी है.

ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में चार बाघ, तीन शेरों के अलावा स्नो लेपर्ड, चीता, क्लाउडेड लेपर्ड, अमूर लेपर्ड, पूमा जैसे कई जानवर हैं. लेकिन अभी इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी ने बताया कि हमने चिड़ियाघर के अंदर ही जांच केंद्र बनाया है. यहीं पर सभी जीवों की जांच की जा रही है. इस काम में अमेरिकी सरकार के एक्सपर्ट भी लगे हुए हैं.