नोएडाः कोरोना का नया केस मिलने से हड़कंप, 2 दिन के लिए लॉकडाउन हुई सोसाइटी
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. शनिवार दोपहर तक इन मामलों की संख्या बढ़कर 285 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. इस बीच, दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना का नया मामला आया सामने आया है. नोएडा सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन की सोसाइटी में एक नया केस सामने आने से शनिवार को हड़कंप मच गया.
- नोएडा सेक्टर 74 की सोसाइटी 21 से 23 मार्च तक बंद
- लॉकडाउन के दौरान बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं
जिला अधिकारी बीएन सिंह ने मामला सामने के बाद सोसाइटी को दो दिन के लिए सील यानी लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. अब सोसाइटी में 21 से 23 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है.
प्रशासनिक आदेश के मुताबिक इस सोसाइटी को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है. इसके बाद अब न यहां कोई अंदर आ सकेगा, न कोई बाहर जा सकेगा. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की पूर्ति को नहीं रोका जाएगा. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित शख्स फ्रांस से लौटा था.
घर में रहने की अपील
बहरहाल, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी के लिए जनता कर्फ्यू के आह्वान का पालन करें.
लव अग्रवाल ने लोगों से आह्वान किया कि वे टोल फ्री नंबर 1075 का इस्तेमाल कोई भी जानकारी हासिल करने या किसी अफवाह और भ्रमित सूचना को लेकर अपनी आशंका दूर करने के लिए करें.
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैं समाज के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे टोल फ्री संख्या 1075 का इस्तेमाल सूचना लेने और सभी तरह की भ्रामक सूचनाओं पर अपनी आशंका दूर करने के लिए करें. प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू कर आह्वान किया है. एक दिन के सहयोग से संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी.’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किसी भी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है.
कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई ऐलान किए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 23 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. सीएम ने ऐलान किया कि राज्य में 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए 1000 रुपये प्रत्येक को दिया जाएगा. साथ ही रेहड़ी वालों को 1000 रुपये की राशि दी जाएगी. ये मदद राशि मजदूरों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.लेबर सेस से मदद मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है.