भूकंप : जमशेदपुर-हम्पी में एक साथ कांपी धरती

कर्नाटक के हम्पी और झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके आए, इस दौरान इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 रही. वहीं हम्पी में भूकंप की तीव्रता 4 रही.
- कर्नाटक और झारखंड में भूकंप के झटके
- दो शहरों में एक साथ कांपी धरती
देश के दो अलग-अलग हिस्सों में मौजूद इन शहरों के बीच की दूरी करीब 1800 किमी. है. लेकिन दोनों ही जगहों पर एक ही वक्त ये झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, ये झटके सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर महसूस किए गए. अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
पिछले दो महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, जो चिंता का विषय बने हुए हैं. इनमें सबसे अधिक झटके दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में महसूस किए गए हैं.
गौरतलब है कि भूकंप के हिसाब से भारत को चार जोन में बांटा गया है, इनमें जोन 2, जोन 3, जोन 4 और जोन 5 शामिल होते हैं. अगर इनमें दिल्ली और आसपास के इलाकों की बात करें, तो ये इलाका जोन चार में आता है. जो भूकंप के हिसाब से संवेदनशील इलाका है. जिन इलाकों में शुक्रवार की सुबह भूकंप आया है वो जोन एक और जोन दो में शामिल हैं.