कोरोना वायरस की वजह से नहीं बिक रहीं BS-4 गाड़ियां, 31 मार्च तक का है वक्त

पहले से संकट में चल रहे ऑटो सेक्टर को कोरोना वायरस ने तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, जैसे-जैसे देश में कोरोना वायरस फैल रहा है, ऑटो सेक्टर के लिए संकट गहराता जा रहा है. बिक्री का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 31 मार्च 2020 के बाद बीएस-4 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. लेकिन डीलर्स के पास बड़ी संख्या में BS-4 टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के स्टॉक हैं.

ऑटो डीलर्स की मानें तो उनके शो-रूम में लोग नहीं आ रहे हैं जिसके चलते जो BS-4 गाड़ियां की INVENTORY पड़ी है, वो खत्म ही नहीं हो रही है.

डीलर्स के पास भारी स्टॉक

FADA के मुताबिक देश भर में 8.35 लाख टू-व्हीलर्स का स्टॉक हैं. जिसमें से करीब 4,600 करोड़ BS-IV टू-व्हीलर बिकना बाकी है.

दरअसल करोना वायरस की वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं और एस-4 गाड़ियों को बेचने के लिए अब चंद दिन बचे हैं. डीलर्स का कहना है कि स्टॉक खत्म करने के लिए ऑफर भी दिए जा रहे हैं,फिर खरीदार शोरूम तक नहीं पहुंच रहे हैं.

अब SC से राहत की मांग

FADA के मुताबिक देशभर में वाहनों की बिक्री 60-70 फीसदी गिरी है. कई राज्यों ने डीलरशिप बंद करने का आदेश भी दिया है. हालांकि राहत के लिए FADA ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और BS-IV वाहनों की बिक्री मई अंत तक जारी रखने की गुहार लगाई है.

 ऐसे में अगर आप अभी कार-बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर बीएस-4 गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं.