Coronavirus Updates: 24 घंटे में 13000 नए केस, इटली में 1809 लोगों की मौत

पूरी दुनिया में कोरोना ने कर्फ्यू जैसा माहौल बना दिया है. अमेरिका से लेकर यूरोप तक में सन्नाटा है. पोप रोम में जब प्रार्थना करने को पहुंचे पूरा चर्च खाली था. यही हाल स्पेन का है, जहां इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर दिख रहे हैं. जो दिखे उनसे भी पुलिस घरों में जाने को कहती दिखी. अमेरिका के वॉशिंगटन में भी सड़कें और चर्च खाली पड़े हैं. पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 1,69,524 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6515 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 13,000 नए मामले सामने आए हैं.

  • कोरोना से इटली में 1809 और ईरान में 724 लोगों की मौत
  • दुनिया भर में 1.69 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
  • भारत में दो लोगों की मौत, अभी तक 110 केस पॉजिटिव

अमेरिका में 3000 लोगों में संक्रमण

अमेरिका में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. यहां 3 हजार से ज्यादा लोगों में संक्रमण पाया गया है. वहीं, 68 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. न्यूयॉर्क में स्कूल, रेस्टॉरेंट और बार को बंद कर दिया गया है.
 
स्पेन में 292 लोगों की मौत
 
इटली और ईरान के बाद सबसे ज्यादा  नुकसान स्पेन में हुआ है. यहां 7000 से ज्याद लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 292 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
इटली में एक दिन में 368 लोगों की मौत
 
अभी तक पूरी दुनिया में 1,69,524  लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसमें 6515 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले चीन में ही 3213 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित लोग इटली में हुए हैं. वहां अभी तक 1809 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इटली में 24747 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि इटली में एक दिन में 368 लोगों की मौत हुई है.