कोरोना वायरस से निपटने के लिये संभाग के सभी जिलों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखी जाएं-संभाग आयुक्त

महिमा न्यूज़,ग्वालियर | कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ-साथ जिले के आम जनों को भी कोरोना वायरस से निपटने हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की अपील कलेक्टर करें। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने-अपने जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी एहतियाती व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।
    संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने-अपने जिलों में कोरोना वायरस से निपटने हेतु अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाने के साथ-साथ वार्ड में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। जिले के स्वास्थ्य अमले को भी सतर्क रहने के निर्देश दें। इसके साथ ही जिले के निवासियों को भी कोरोना वायरस से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिये आम जनों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं इसका भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
    संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने यह भी कहा कि आम जनों को यह भी संदेश जाए कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सावधानी ही इसका उपचार है। जिले में की गई व्यवस्थाओं की कलेक्टर नियमित मॉनीटरिंग भी करें। जिले में कहीं भी कोरोना वायरस से संबंधित कोई मरीज की जानकारी मिलती है तो तत्परता से उसका परीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जाएं। आमजनों के लिये स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के टेलीफोन नम्बर के साथ-साथ हैल्पलाइन नम्बर भी जिला स्तर पर जारी किए जाएं।

संभाग आयुक्त ने की आमजनों से सावधानी बरतने की अपील

    संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने संभाग के सभी नागरिकों से अपील की है ‍िक वह कोरोना वायरस से डरें नहीं बल्कि सावधानी बरतें। सावधानी बरतना ही कोरोना वायरस का उपचार भी है।

कोरोना वायरस के लक्षण
  • बुखार आना, सिरदर्द ।
  • नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ ।
  • खांसी, गले में खराश ।
  • सीने में जकड़न ।
  • कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपाय
  • कोरोना वायरस से बचने के लिये संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें।
  • नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन एवं साफ पानी से धोएं।
  • बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह एवं नाक को न छुएं।
  • संक्रामक सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक छूने से बचें।
  • छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को ढंकें।
  • हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें ।
  • खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
  • जिस व्यक्ति को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाए रखें।
  • वायरस कैसे फैलता है
  • संक्रामक व्यक्ति के खुली जगह में छींकने व खांसने से ।
  • संक्रामक व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से ।
  • संक्रामक जगह के संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह एवं नाक को छूने से।