बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था ने महिलाओं को किया वुमेन पावर अवार्ड से सम्मानित

महिमा न्यूज़,भोपाल | बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की अध्यक्ष सुनीता पाल में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि संस्था द्वारा महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वुमेन पावर आइकॉन अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन एमपी नगर स्थित होटक विज्ञाश्री में किया गया। जिसमे अलग अलग राज्यों की 41 प्रतिभाशाली महिलाओं एवं बेटियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि खादय एव आपूर्ति मंत्री श्री प्रधुम्न सिह तोमर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि  एवं नीरज शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र प्रेमी एव आभार डॉ वंदना शर्मा ने किया। अपने उद्बोधन में श्री पीसी शर्मा जी ने कहा कि बेटी है तो कल है संस्था ने आज भोपाल में अलग अलग राज्यो की महिलाओं को सम्मानित किया है वाकई सराहनीय काम है ।साथ ही श्री प्रधुम्न सिह तोमर ने कहा कि महिलाओं को सम्मानित कर हम खुद को गौरवान्वित महशुस कर रहे है।


जिन्हें वुमेन पावर आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया उनमे डॉ वेंकटेश, अयोध्या से जान्हवी पांडेय, ग्वालियर से शिखा सोनी,दतिया से आकांशा रावत,कुष्मलता द्ववेदी भोपाल,डॉ उषा खरे,आरती श्रीवास्तव नृत्य दिल्ली,हर्षिता मोहन्ती ओडिसी डांस गुड़गांव,जानवी पांडे गायक अयोध्या,नीतू जैन धौलपुर,प्रीति सुराणा वारसिवनी, संध्या राणा होशंगाबाद,ज्योति चौहान समाज सेवी मंदसौर,रुचि भायरे कला भोपाल,समाज सेवी आकांशा रावत दतिया,सोम्या सक्सेना,रश्मि नागर ,डॉ दीप्ति परमार भोपाल,अद्विका गोयल मुरैना,कविता मोहनते गुड़गांव, विधिक सहायता में प्रीति श्रीवास्तव,शिल्पा डोंगरा,बरखा श्रीवास्तव,कथक में शिखा सोनी,सोम्या मिश्रा,मुस्कान श्रीवास्तव,मॉडलिंग में सोम्या मिश्रा,काव्य पाठ में ज्योति दिनकर,पुलिस विभाग से सुरुचि शिवहरे,रश्मि भार्गव,शिक्षा में अर्चना भाटिया प्रखर वक्ता में अध्याय दीक्षित को सम्मानित किया गयाकार्यक्रम में मुख्यरूप से दिनेश पाल,सोना पाल,भूपेन्द्र, आशीष चौहान,पंकज शर्मा,अरुण शर्मा उपस्थित थे.

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group