शाम 4 बजे ही हो गई रात! घने काले बादलों से दिल्ली-NCR में छाया अंधेरा

बारिश का असर विमानों पर भी पड़ रहा है. सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में 4 से 6 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई थी.

दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है. शाम 4 बजे ही अंधेरा छा गया है. बारिश का असर विमानों पर भी पड़ रहा है. सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में 4 से 6 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई थी.

मौसम विभाग ने कहा था कि 5 और 6 मार्च को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज और ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा की संभावना है.