दिल्ली: उत्तम नगर में LPG सिलिंडर ब्लास्ट, 4 लोग घायल

पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक घर में एलपीजी सिलेंडर के ब्लास्ट होने से चार लोग झुलस गए. हालांकि, सभी घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट के कारण घायल होने वाले 4 लोगों में एक 14 साल की बच्ची भी शामिल है.
- दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में घर के अंदर हुआ सिलेंडर ब्लास्ट
- ब्लास्ट के कारण घायल 4 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी जबकि कई लोगों को दमकलकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर सुरक्षित बचा लिया.
कृष्णा नगर इलाके में बिल्डिंग में लगी आग
दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में गुरुवार (26 दिसंबर) तड़के 2 बजकर 10 मिनट पर एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में लगी थी, जिसमें प्लास्टिक का मटेरियल रखा हुआ था. आग की लपटें तेजी से फैलते हुए बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई थी.
फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचते ही बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया था और ऐसे में एक और त्रासदी टल गई. फायर सर्विस ने जलती हुई बिल्डिंग में फंसे 40 लोगों को बचाया. आग पर काबू पाने के लिए मौके 5 फायर टेंडर पहुंचे थे. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में प्लास्टिक का मेटेरियल रखा था, जिसके कारण आग की लपटें तेजी से ऊपर के फ्लोर तक फैलती चली गई थी.