शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक, 144 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

लगातार तीन कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 41,307 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 46 अंकों की बढ़त के साथ 12,172.9 पर खुला.

कारोबार के शुरुआती दौर में ही 538 शेयरों में तेजी और 155 में गिरावट देखी गई. हरे निशान वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, एसबीआई, आरआईएल, भारती एयरटेल, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, टीवीएस मोटर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस और ओएनजीसी प्रमुख रहे.

इस कंपनी के शेयर 9 फीसदी चढ़े

सुबह 9.40 बजे तक सेंसेक्स में करीब 200 अंकों तक बढ़त हो गई. रुपये में कारोबार की शुरुआत सपाट रही और डॉलर के मुकाबले यह 71.31  पर खुला. कारोबार की शुरुआत में ही एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग के शेयर 9 फीसदी चढ़ गए. असल में कंपनी को नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से सबसे कम रेट वाला बिडर माना गया है.

कल हुई थी गिरावट

गौरतलब है कि कल यानी सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 297.50 अंक यानी 0.72 फीसदी लुढ़क कर 41,164 अंक पर रहा. इसी तरह निफ्टी 88.00 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 12,126.55 अंक के स्‍तर पर आ गया.

गुरुवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.52 अंकों की गिरावट के साथ 14,800.63 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 50.69 अंकों की तेजी के साथ 13,435.02 पर बंद हुआ.

तीन दिन लाल निशान में बाजार

इस हफ्ते बाजार में अब तक चार दिन कारोबार हुआ है लेकिन तीन दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए हैं. बता दें कि बुधवार को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. वहीं मंगलवार को सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 अंक पर और निफ्टी 48.20 अंक लुढ़क कर 12,214.55 अंक पर बंद हुआ. सोमवार को भी झारखंड विधानसभा नतीजों की वजह से बाजार में सुस्‍ती रही.