शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 41,500 के नीचे

भारतीय शेयर बाजार की  गुरुवार को सपाट शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. हालांकि कुछ देर बाद रिकवरी देखने को मिली लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्‍स 41 हजार 500 के नीचे रहा. वहीं निफ्टी की बात करें तो 12,200 के स्‍तर पर आ गया.

शुरुआती कारोबार में एयरटेल, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, पावरग्रिड, इन्‍फोसिस, एक्‍सिस बैंक, सनफार्मा, टीसीएस, कोटक बैंक, एलएंडटी के शेयर लाल निशान पर रहे जबकि टाटा स्‍टील, महिंद्रा, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस के शेयर में तेजी रही.

बता दें कि बुधवार को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. इससे पहले मंगलवार की बात करें तो सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 अंक पर और निफ्टी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ. वहीं सोमवार को भी झारखंड विधानसभा नतीजों की वजह से बाजार में सुस्‍ती रही. दरअसल, झारखंड में बीजेपी ने अपनी सत्‍ता गंवा दी है. यही वजह है कि शेयर बाजार में भविष्‍य को लेकर निराशा का माहौल है.

इस बीच,  डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को मजबूती के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में यह 1 पैसे की मजबूती के साथ 71.25 रुपये के स्तर पर रहा. बता दें कि कच्चे तेल कीमतों में मजबूती आने और घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच मंगलवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले नौ पैसे गिरकर 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इन आंकड़ों पर होगी नजर

अमेरिका में बेरोजगारों के आरंभिक दावे और बेरोजगारी दर के नवंबर के आंकड़े जारी होंगे. इन आंकड़ों का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ सकता है. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेतों का असर भी देखने को मिल सकता है. बाजार की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान पर बनी रहेगी.