Surya Grahan: पीएम मोदी ने भी देखा सूर्य ग्रहण का नजारा, शेयर की फोटो

Solar Eclipse 2019 साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का अद्भुत नजारा दिखना शुरू हो चुका है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा. इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा. यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा. सूर्य के साथ केतु, बृहस्पति और चंद्रमा आदि ग्रह होने से ज्योतिष में इस कल्याणकारी योग का विशेष लाभ मिलेगा. भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से ग्रहण लगा. साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था.
  • साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की शुरुआत
  • धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा ग्रहण
  • दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा सूर्य ग्रहण
  • 5 घंटे 36 मिनट होगी ग्रहण की अवधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देखा सूर्य ग्रहण का नजारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा. उन्होंने ट्विटर हैंडल से तस्वीरें शेयर की हैं.
 
चांद के साए में सूरज से बनी 'रिंग ऑफ फायर'
 
दुबई में कंप्लीट 'रिंग ऑफ फायर' देखने को मिली. खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोग सूर्य ग्रहण के नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं.