Hyderabad Case Updates: एनकाउंटर से लोगों में जश्न, फूल बरसाए-पटाखे फोड़े, पुलिसवालों को कंधे पर उठाया

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच 44 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों को ढेर किया गया. 27 नवंबर को आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में जिंदा जला दिया गया था. पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

 

  • हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपी ढेर
  • पुलिस के साथ एनकाउंटर में ढेर हुए आरोपी
  • NH-44 पर पुलिस के साथ हुआ एनकाउंटर
  • कई हस्तियों ने हैदराबाद पुलिस को दी बधाई

इतना ही नहीं लोग पुलिसवालों को कंधे पर उठाकर जश्न मना रहे हैं.

हैदराबाद में जहां पर एनकाउंटर हुआ है, वहां पर पुलिस का पहुंचना शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में अफसर पहुंच रहे हैं, इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने हैदराबाद पुलिसकर्मियों का स्वागत फूल बरसाकर किया और खुशी में पटाखे भी फोड़े.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने भी हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर हैदराबाद पुलिस को बधाई दी है.

मायावती ने यूपी पुलिस को घेरा...

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘मेरी पार्टी के लोगों को भी हमने जेल भेजा था, जिनपर किसी तरह के आरोप लगे थे. मेरा उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना है कि हैदराबाद की पुलिस से यूपी पुलिस को सीख लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.'
 
उमा भारती ने की एनकाउंटर की तारीफ..
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को अभिनंदन किया.